151 Thoughts Of The Day In Hindi | थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी (2024)

Thoughts Of The Day In Hindi

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं, उसे कोई भी हरा नहीं सकता। 


जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी। 


Thoughts Of The Day In Hindi


खुद को इतना कमजोर मत होने दो, की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो। 


वक्त तभी तक परेशान करता है, जब तक आप उसके साथ नहीं चलते।

Thought Of  The Day In Hindi


Thought Of The Day In Hindi


मत करना भरोसा गैरों पर, क्योंकि चलना तुम्हे है, अपने ही पैरों पर। 


गिर के उठ्ने कि रीत है जीतने वालों कि, वरना यहाँ लोग तो बहाने बनाने में माहीर हैं।


जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी, उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं, तुम नहीं कर सकते। 


मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक उसकी गलतियां होती हैं। 


Thought Of The Day In Hindi


बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि, लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है। 


दुनिया उसी को जानती है, जो अपने लिए काम करते है।


कुछ गलतियों को माफ़ करना ही सबसे बड़ी गलती होती है। 


जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वह कहलाते है, जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते। 


Thoughts Of The Day In Hindi


सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए। 


यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है, पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है। 


ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नहीं।


कलह पर विजय पाने के लिए, मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं। 

 थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी 


थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी


सच परेशान हो सकता है लेकिन कभी पराजित नही हो सकता है।


दिन की शुरुआत में हमे लगता है कि पैसा ही जीवन है, लेकिन जब शाम को हम घर लौटकर आते है तो लगता है शांति ही जीवन है।  


अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है। 


घटिया लोगों की पहचान नहीं करनी पड़ती, वक्त आने पर वह खुद अपनी पहचान बता देते हैं।


थॉट ऑफ़ द डे


इंसान, ईश्वर से लाखों करोड़ों की चाहत रखता है, लेकिन जब मंदिर जाता है तो अपनी जेब में चिल्लर ढूंढ़ता है।


कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है, अजीब बात है की, यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही। 


जो इंसान अपनी सोच को बदल नही सकते है वह इंसान सही मायने में कुछ भी नही बदल सकता है। 


उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े, लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें। 


थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी


कोई भी आपकी वास्तव में परवाह नहीं करता सिवाय आपके माता पिता के।


वहाँ तूफान भी हार जाते है, जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है। 


अगर आप क्रोध के समय थोड़ा सा धैर्य रख ले तो आप कम से कम सौ दुःख भरे दिनों से बच सकते है।


बीते वक्त का चौकीदार ना बन इस लम्हे का कर्ज अदा कर। 

Thought Of The Day In Hindi For Students


Thought Of The Day In Hindi For Students


जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने  जरूर आएगा।


जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती। 


जिंदगी भी उसे ही आज़माती है, जो हर मोड़ पर चलना जानता हो। 


इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है जब वह नशे में होता है, फिर चाहे नशा धन का हो, पद का हो, रूप का हो या फिर शराब का हो। 


Thought Of The Day In Hindi For Students


कोई भी मित्रता बिना स्वार्थ के नही होती, यह एक कड़वा सच है।


पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं, लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं। 


बड़ा आदमी वो होता है जिस से मिलने के बाद, आदमी खुद को छोटा ना समझे।


जीवन के सफ़र में ऐसा अक्सर होता है...फ़ैसला जो मुश्किल हो वही बेहतर होता है।


Thought Of The Day In Hindi


सब के अच्छे नसीब नहीं होते, कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।


ना रुकना है और ना ही थकना है बस सुबह उठकर काम पर लगना है


समंदर जैसी इस दुनिया में हम कागज का नाव लिये चल रहे है। 


सेल्फी नहीं किसी का दर्द खींच सको तो कुछ बात बने।

Thought Of The Day In Hindi For School Assembly


Thought Of The Day In Hindi For School Assembly


भरोसा रखना उस रब पर जो यहां तक लाया है आगे भी ले जायेगा।


भले ही तमन्ना रखता हू आसमा को छूने की, लेकिन ओरो को गिराने का इरादा नहीं रखता।


बिना मेहनत मिली सफलता चंद दिनों की मेहमान होती है।


वक़्त रहते संभल जाना वरना लोग तुम्हारी मासूमियत से खेल जायेंगे। 


Thought Of The Day In Hindi


मन में मैल रखकर बाहर से अच्छे होने का दिखावा करना कीचड़ के ऊपर रंग लगाने वाली बात है।


अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचते।


मैं अपने आप से बात करने का तरीका ढूंढ रहा हूँ, दूसरों से बात करना तो सबको आता है।  


कोई भी इंसान हर असंभव को संभव बना सकता है, जब तक वो अपने ज़िद पर अड़ा है। 


Thoughts Of The Day In Hindi


 अगर आपके इरादे मजबूत है तो, वो आपके काम में भी नजर आने लगती है


निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला कि हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता है। 


हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी। 


अगर भविष्य के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा तो ज़िन्दगी रोमांचक कभी नहीं रहेगी। 


वक्त बड़ा अजीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।



Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

1 Comments

  1. जैक मा के अनमोल विचार Jack Ma Great Quotes
    https://www.hopehindi.com/2022/06/jack-ma-great-quotes.html

    ReplyDelete
Previous Post Next Post