2 Lines Shayari In Hindi | 100+ दो लाइन शायरी हिंदी में

2 Lines Shayari In Hindi


किसी को समझो या ना समझो, पर किसी को गलत मत समझो।


एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में, सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।

2 Lines Shayari In Hindi


भरोसा, वफ़ा, दुआ, ख्वाब, मन, मोहब्बत, कितने नामों में सिमटे हो, सिर्फ एक तुम। 


ज़िंदगी हर किसी को आजमाती है, जो संभल जाता है वो चमक जाता है।

2 Lines Shayari In Hindi


2 Lines Shayari In Hindi


किताबों सा बनों, सब कुछ सीखा कर भी खामोश रहो। 


वजह से नहीं, यहाँ बेवजह छोड़ने का रिवाज है। 


2 Lines Shayari In Hindi


चार दोस्त, दो साइकिलें, खाली जेब और पूरा शहर, एक खूबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का... 


जब फैसला आसमान वाले का होता है, तब कोई वकालत जमीन वाले की नही होती है। 

दो लाइन शायरी

दो लाइन शायरी


जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है, अपनों के अपनों पर इल्जाम बहुत हैं। 


उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है, फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं,  बगल में खंजर भी देखा है।


2 Lines Shayari In Hindi for love


क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी, सब कुछ तो गिरवी पड़ा है, ज़िम्मेदारी के बाजार में।


इतनी सी जिंदगी है, पर ख्वाब बहुत है, जुर्म का तो पता नहीं साहब, पर इल्जाम बहुत है। 


कभी ये फिक्र, कभी वो मुसीबत, जिंदगी क्या यूं ही गुजरने वाली है।  


रिश्ते गहरे हैं अपने, इन्हें किसी किनारे की जरूरत नहीं, इनमे डूब जाना ही बेहतर है। 


2 Lines Shayari In Hindi


तेरे हिस्से की गम मैं अपने नाम कर लूँ, अपने हिस्से की ख़ुशी उसके नाम कर दूँ।


अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की​​, तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है। 


वो जिन्हे हमने सौंपी हैं दिल की सभी धड़कनें, वो अपना एक पल देने मे हज़ार बार सोचते है।


चाह कर भी तेरा हो रहा था मैं, तुझे भूल कर उसका हो रहा था मै। 

Two Lines Shayari In Hindi


Two Lines Shayari In Hindi


तेरा यूं खिड़की पर आकर मेरा इंतज़ार करना, मानो किसी रूह का जिस्म के लिए तड़पना। 


जो लिखते है वो कवि बनते हैं, आप जो सोचते है वही बनते हैं।


मेहनत के रंग में रंग जा कुछ इस तरह की सफलता तेरे नाम हो जाय.


कहीं और जा रही है मोहब्बत मेरी तुझसे दूर कहीं मेरी बात करने।


Two Lines Shayari In Hindi


देख ली तेरी ईमानदारी ए दिल, तू मेरा और तुझे फ़िक्र किसी और की। 


कितना इश्क़ है तुमसे, कभी कोई सफाई नहीं दूंगा, साये की तरह दूँगा तुम्हारा साथ, लेकिन दिखाई नहीं दूँगा। 


सादे पन्ने जैसा है तेरा दिल, इसपे कोई भी लिख के चला जाता है। 


अंधकार है तो उजाला भी आएगा, तेरे रास्ते का किनारा भी जरुर आयेगा।


Two Lines Shayari In Hindi


न जाने क्या कशिश है, उनकी मदहोश आँखों में, नज़र अंदाज़ जितना करो, नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है। 


कोई गलती हो तो मुझे शिकवा कर लेना, पर कभी मुझसे मुंह मत मोड़ना। 


हर सुबह हर शाम नई सी लगती है, तेरे संग हर रात सुकून से कटती है।


जीवन को जीना है तो हंसते हुए जियो, जीवन आसान लगेगा। 


हसीन बहुत लगती है वो आजकल। लगता है उसे इश्क़ की नज़र लग गई।



Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post