किसी को समझो या ना समझो, पर किसी को गलत मत समझो।
एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में, सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा
है।
भरोसा, वफ़ा, दुआ, ख्वाब, मन, मोहब्बत, कितने नामों में सिमटे हो, सिर्फ
एक तुम।
ज़िंदगी हर किसी को आजमाती है, जो संभल जाता है वो चमक जाता
है।
2 Lines Shayari In Hindi
किताबों सा बनों, सब कुछ सीखा कर भी खामोश रहो।
जब फैसला आसमान वाले का होता है, तब कोई वकालत जमीन वाले की नही
होती है।
दो लाइन शायरी
इतनी सी जिंदगी है, पर ख्वाब बहुत है, जुर्म का तो पता नहीं साहब,
पर इल्जाम बहुत है।
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो दिल
जुबां से ही तोड़ दिया करते है।
जो लिखते है वो कवि बनते हैं, आप जो सोचते है वही बनते हैं।
कितना इश्क़ है तुमसे, कभी कोई सफाई नहीं दूंगा, साये की तरह दूँगा
तुम्हारा साथ, लेकिन दिखाई नहीं दूँगा।
कोई गलती हो तो मुझे शिकवा कर लेना, पर कभी मुझसे मुंह मत
मोड़ना।
हर सुबह हर शाम नई सी लगती है, तेरे संग हर रात सुकून से कटती
है।
जीवन को जीना है तो हंसते हुए जियो, जीवन आसान
लगेगा।
हसीन बहुत लगती है वो आजकल। लगता है उसे इश्क़ की नज़र लग
गई।
इसे भी पढ़े :-