Attitude
(एटीट्यूड) एक ऐसा शब्द जिसको अधिकतर लोग नकारात्मक अंदाज में ही
देखते हैं, अगर कोई व्यक्ति अकड़ू है, कम बोलता है या सिर्फ
अपने काम से ही मतलब रखता है तो लोग उसे कहते हैं इसमें एटीट्यूड आ गया
है, हालांकि कुछ मायनों में यह सही भी है, लेकिन अगर हम Attitude को
विस्तार रूप में देखे तो इसका अर्थ ये हुआ कि जिंदगी को देखने का
जो नजरिया होता है, सोचने समझने और बर्ताव करने का तरीका होता है उसे
एटीट्यूड कहते हैं। एटीट्यूड दो प्रकार के होते हैं कुछ लोगों में
सकारात्मक एटिट्यूड (Positive Attitude) होता है बल्कि कुछ लोगों में नकारात्मक एटीट्यूड (Negative Attitude)
होता है, Negative Attitude वाले लोग थोड़े घमंडी होते हैं,
अकड़ू होते हैं, जबकि Positive Attitude वाले लोग गंभीर होते
हैं,और अपने काम से काम रखते हैं। अगर किसी इंसान को अपने जीवन में
सफलता पाना है तो हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड ही रखना होगा, एक सकारात्मक
दृष्टिकोण वाला व्यक्ति हमेशा गर्व महसूस करता है, अपने काम के प्रति
ऊर्जावान रहता है और प्रबल विश्वास के साथ अपने काम को पूरा भी करता है
इसीलिए हमें जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए। Love Questions in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम शेयर करने वाले हैं Attitude Quotes In Hindi जो बहुत से महान लोगों द्वारा कहे गए हैं, इन Attitude Quotes, Attitude Status
को पढ़कर आप अपने एटीट्यूड को अच्छा बना सकते हैं, सभी दिए हुए कोट्स
को बॉक्स में रखा गया है और साथ में कुछ Quotes का
Images भी दिया गया है, जिससे आपको पढ़ने में आसानी हो
:-
Positive Attitude Quotes, Status & Lines In Hindi
Attitude Quotes # 1
Attitude तो मेरे पास भी है, लेकिन इतना फोकट का नहीं है, जो बात बात
पर Attitude दिखाऊं !!!
Attitude Quotes #2
इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी अभी तो मैंने खेलना शुरू किया अभी
असली खेल बाकी है।
Attitude Quotes #3
बढ़ती जिंदगी के साथ Problem का आना तो Compulsory है,
लेकिन Problem के साथ दुनिया की What लगा दे, ऐसा Attitude रखना भी Necessary है।
Attitude Quotes #4
मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मै सर झुकाकर चलता हूँ तो सिर्फ खुदा के डर से !!!
Attitude Quotes #5
एटीट्यूड उतना ही दिखाओ जितना तुम्हारी शक्ल पर सूट करें।
जैसा बाहर से दिखता हूं, वैसा ही अंदर से भी हूं चिकनी चुपड़ी बातें
करके किसी को धोखा देना मेरी फितरत नहीं।
Attitude Quotes #7
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख
दे।
Attitude Quotes #8
बंदा खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी
है।
Attitude Quotes #9
हर रिश्ते की अलग-अलग सीमाएं होती हैं, लेकिन जब बात आत्म सम्मान की हो तो
वहां पर रिश्ता समाप्त कर देना ही उचित है।
Attitude Quotes #10
मुझे चाहने वालो की तादाद बढ़ती जा रही है नफरत करने वालो अपनी दुआओं में असर लाओ।
Attitude Quotes #11
जज्बा रखो सच और झूठ को परखने का कानों में जहर घोलना तो जमाने का काम
है।
Attitude Quotes #12
Smart होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरों को बेवकूफ समझना सबसे बड़ी मूर्खता
है।
Attitude Quotes #13
जो चीज गलत है वो गलत है चुप रहकर कायर बनने से अच्छा है कि वहां बोलकर
बदतमीज बन जाओ।
Attitude Quotes #14
क़ाबिलियत इतनी बढ़ाओ अपनी कि, तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साज़िशे करनी पड़े ..... !
Attitude Quotes #15
बहुत नजदीक से देखा है दुनिया को तभी तो दूर बैठा हूं सभी से!!!
Attitude Quotes #16
चरित्र है पवित्र रहो किसी के बाप में इतना दम नहीं जो तुम पर उंगली उठा
सकें।
Attitude Quotes #17
चलो आज फिर मुस्कुराया जाए बिना माचिस के लोगो को जलाया जाए
Attitude Quotes #18
मुझे जिन्दगी से जो मिला मैंने कबूल किया, मैंने किसी चीज़ की फर्माहिश नहीं
की।
Attitude Quotes #19
मन में उतरना और मन से उतरना केवल आपके एटीट्यूड पर निर्भर करता है
!!!
Attitude Quotes in Hindi - मोटिवेशनल ऐटिटूड कोट्स और
स्टेटस
Attitude Quotes #20
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ, क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है !!
Attitude Quotes #21
"इंसान की सबसे बड़ी हार उस वक्त होती है, जब खुद सही होकर भी गलत लोगों के
आगे सिर झुका लेता है"
Attitude Quotes #22
हैसियत का कभी अभिमान मत करना साहब क्योंकि उड़ान जमीन से ही शुरू हुई और
जमीन पर ही खत्म होती है।
Attitude Quotes #23
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है, वक्त-वक्त की बात है और वक्त
सबका आता है।
Attitude Quotes #24
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता.
Attitude Quotes #25
हंसने की आदत है मुझे मुझ में गम की कोई बात नहीं होती मेरी बातों में
मजाक होता है पर मेरी हर बात मजाक नहीं होती !!!
Attitude Quotes #26
जो आपकी बुराई करते हैं उन्हें करने दो क्योंकि बुराई वही करते हैं जो
बराबरी नहीं कर सकते।
Attitude Quotes #27
एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी, उस दिन शोर कम और खौफ ज़्यादा होगा।
Attitude Quotes #27
ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,जागो उठो और इसे खुद बदलो
Attitude Quotes #28
हर किसी के आगे झुका नहीं करते और जहां इज्जत ना मिले वहां रुका नहीं करते
!!
Attitude Quotes #29
गुरुर नहीं है मुझे लेकिन जिद्दी कमाल का हूं ....!
Attitude Quotes #30
घमंडी लोग मुझसे दूर ही रहे क्योंकि मनाना मुझे आता नहीं और भाव मैं किसी
को देता नहीं।
Attitude Quotes #31
अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है हौसलों का नहीं !!!
Attitude Quotes #32
दिल के तो बहुत अच्छे हैं बस दिमाग की कोई गारंटी नहीं है साला बहुत जल्दी
खराब हो जाता है।
Attitude Quotes #33
सिर्फ कपडे ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए।
Attitude Quotes #34
बादशाह बनकर हुक़ूमत करने का शौक़ नहीं है मेरा, मैं बस इंसानियत से दिलो पर राज करना चाहता हूँ।
मैं कभी बदला नहीं लेता हूं सामने वाले को ही बदल देत हूं !!!
Attitude Quotes #36
तुम दुश्मनों की बात करते हो अरे हमें तो अपने ही देखकर जल जाते
हैं।
Attitude Quotes #37
Attitude का भी अपना एक अंदाज रखो अगर एक बार किसी को भूल जाओ तो सिर्फ 2 वर्ड याद
रखो - तुम कौन ?
Attitude Quotes #38
जलना जलाना यह सब फिजूल है, अपने काम में मस्त रहो यही अपना उसूल
है।
Attitude Quotes #39
मैं ऊंची आवाज सिर्फ गानों की सुनता हु और किसी की नहीं। .. !!
Attitude Quotes #40
यदि सहन करने का हिम्मत रखता हूं तो तबाह करने का हौसला भी रखता हूं
Attitude Quotes In Hindi- ऐटिटूड कोट्स
Attitude Quotes #41
मेरा Attitude आपके Behavior पर डिपेंड करता है।
Attitude Quotes #42
जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम मिलता है, जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम पर इनाम होता है।
Attitude Quotes #43
जिद्द समझो तो जिद्द ही सही Self Respect से बढ़कर तुम नहीं।
Attitude Quotes #44
वो करो जो आपका दिल करें, ज़िन्दगी आपकी है किसी के बाप की नहीं !!!
Attitude Quotes #45
मुझे परवाह नहीं है कल की, मैं हर दिन को आखिरी दिन समझ कर जिता हूं
!!!
हमारा अंदाज़ा कोई न लगाए तो ही ठीक रहेगा,क्योंकि अंदाज़ा बारिश का लगाया जाता है तूफानों का नहीं।
Attitude Quotes #47
तेरा घमंड तुझे ही हराएगा, मैं क्या हूं यह वक्त ही बताएगा।
Attitude Quotes #48
बात संस्कार की है वरना गालियां* तो बहुत अच्छी अच्छी आती है मुझे
?
Attitude Quotes #49
लोग वाकिफ है मेरे आदतों से रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता
हूं।
Attitude Quotes #50
गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त, जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है।
Attitude Quotes #51
बदल गए हैं हम क्योंकि बात औकात तक आ पहुंची थी
Attitude Quotes #52
आदमी दुख में काम आना चाहिए खुशी में तो हिजड़े भी नाचने आ जाते हैं
!!
Attitude Quotes #53
बात सिर्फ रिस्पेक्ट की होती है, वरना जो सुन सकता है वह सुना भी सकता
है।
Attitude Quotes #54
हमारी शुरुआत वहा से होती है, जहां से तुम्हारी सोच खत्म होती
है।
Attitude Quotes #55
लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है.., जब भी
उठेंगे तूफान बन के उठेंगे, बस सिर्फ अभी उठने की ठानी नहीं
है।
Attitude Quotes #56
नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए.....!
Attitude Quotes #57
मुझे किसी और से कंपेयर मत करना, क्योंकि मुझे किसी और जैसा बनने में कोई
इंटरेस्ट नहीं ...!
Attitude Quotes #58
नजर अपनी कमियों पर भी रखो हमेशा सामने वाला गलत नहीं होता।
Attitude Quotes In Hindi For Boys and Girls With Image
Attitude Quotes #59
तेरी मोहब्बत और मेरी फ़ितरत में बस इतना सा फ़र्क है, तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना
नहीं आता !!"
Attitude Quotes #60
मशहूर होने का शौक नहीं मुझे बस कुछ लोगों को गुरूर तोड़ना है।
Attitude Quotes #61
सांवले रंग पे ना जाइए जनाब हमें दूध से ज्यादा चाय के दीवाने देखे
हैं।
Attitude Quotes #62
अंदाज़ कुछ अलग है मेरे सोचने का सबको मंजिल का शौक है और मुझे रास्ते का
!!
Attitude Quotes #63
मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं है,क्योकि मै गहरा समंदर हूं खुला
आसमान नहीं।
Attitude Quotes #64
गलत बात बर्दाश्त नहीं होती इसे मेरा स्वभाव समझो या स्वाभिमान ...!
बेखौफ होकर आवाज उठाया करो, औरत हो यह सोच कर डर मत जाया करो।
Attitude Quotes #66
शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए, तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे।
Attitude Quotes #67
लोगों को खो रहा हूं लगता है मैं समझदार हो रहा हूं
Attitude Quotes #68
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है,अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों !
Attitude Quotes #69
जीतने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे
हो।
Attitude Quotes #70
ऊपर वाला भी अपना आशिक है शायद इसीलिए किसी का होने नहीं देता
!!
Attitude Quotes #71
जैसा तुम सोचते हो ऐसे हम नहीं है और जैसे हम हैं वैसे तुम सोच भी
नहीं सकते।
Attitude Quotes #72
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना, नाराज वो होते है जिन्हें खुद
पर गुरूर होता है।
Attitude Quotes #73
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में।
Attitude Quotes #74
वसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है, ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।
Attitude Quotes #75
मुझको पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं, मैं वो किताब हूँ जिसमें लफ्ज़ो की जगह जज़्बात लिखें हैं।
Attitude Quotes #76
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है, और मेहनत पे मेहनत करते
जाओ तो तक़दीर बन जाती है।
Attitude Quotes #77
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल, ये प्यास किसी के मिलने से
बुझेगी तेरे बरसने से नहीं।
Attitude Quotes #78
आजाद कर दिया वो पक्षी हमने, जो हमारी इज़ाज़त से उड़ा करते थे।
Attitude Quotes #79
हर वक्त हर जगह है चर्चे मेरे नाम के, उनसे क्या कहु जो नहीं समझते
मुझे किसी काम के।
Attitude Quotes #80
मौन पसंद है, अपमान नहीं, दुश्मन चलेगा धोखेबाज नहीं।
Attitude Quotes #81
किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है ज़िंदगी जीने का हुनर।
Attitude Quotes #82
अब न रिप्लाई चाहिए, न ही तेरा साथ, तू प्लीज अपना ध्यान रख, मुझे नही करनी तुझसे बात।
Attitude Quotes #83
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा, और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा।
Attitude Quotes #84
जो चली गई थी वो लौट आई है, स्वागत करो बेटा, दरवाजे पर तेरी मौत आई है।
Attitude Quotes #85
हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है, कोई झांक के देखे एक बार की वो अंदर से कितना टूटता है।
Attitude Quotes #86
अक्सर हम गलत वक्त में ही, सही सफर पर निकलते है।
Attitude Quotes #87
जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है।
Attitude Quotes #88
जिंदगी खुशी और उम्मीद का एक मेला है, गमो की राहो में यहां हर कोई अकेला है।
Attitude Quotes #89
Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को।
Attitude Quotes #90
हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है।
Attitude Quotes #91
अकेलेपन से गुज़र रहे हो मतलब सही रास्ते पर चल रहे हो।
ऊपर दिए गए Attitude Quotes In Hindi में बहुत से कोट्स ऐसे हैं जिसे पढ़कर हम ऊर्जावान महसूस
करते हैं जैसे- कि यह कोट्स है "अपने संघर्ष को अपना जीवन बना लो जब तक हो तुम्हारी कहानी
ना लिख दे" इस Quotes का मतलब यह हुआ कि अगर आप कोई महान कार्य कर रहे
हैं तो उसे पूरे संघर्ष के साथ कीजिए तभी आपकी इतिहास के
पन्नो में कहानी लिखी जाएगी। ऐसे ही और बहुत से Motivational Attitude Quotes और Attitude Status है जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा
साथ ही साथ कुछ अकड़ पर Status और Attitude Quotes For Boys and Girls भी दिया गया है।
अगर आपको Attitude Quotes in Hindi पसंद आया हो तो आप अपने
दोस्तों, रिश्तेदारों को, चाहने वालों को फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर
भी कर सकते हैं और अपना स्टेटस भी लगा सकते हैं साथ ही साथ हमें कमेंट
करके भी बता सकते हैं कि आपको यह कोट्स कैसा लगा।
ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,जागो उठो और इसे खुद बदलो
ReplyDeleteAppne Bohat Achha Post Likha Hai Attitude Status in English Hindi
ReplyDeleteAttitude Status for Girls in Hindi
Gajab Attitude Shayari in Hindi Thank You....
Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.
ReplyDeletelove status in english
Sarkari Result
Rojgar
Thoughts for english
सोने के जेवर और हमारे तेवर
ReplyDeleteलोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।
Winona