Friendship Quotes #1
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ धन नहीं ले जा
पायेगा।
Friendship Quotes #2
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में
Friendship Quotes #3
दोस्त वह होता है जो आपके भूतकाल को समझता है, आपके भविष्य पर
विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
Friendship Quotes #4
हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं क्योंकि आप जैसा दोस्त
हमारे पास है।
Friendship Quotes In Hindi
Friendship Quotes #5
दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है क्योंकि कहते हैं के वो
चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न
हो।
Friendship Quotes #6
ये दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला
न देना, कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ, पर मुझसे दूर होकर मुझे
जुदाई की सजा न देना
Friendship Quotes #7
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
Friendship Quotes #8
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती
है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी
हो, तो इतिहास बनाती है।
Friendship Quotes #9
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मैं हूं
और एक तेरी दोस्ती …
Friendship Quotes #10
शर्तें लगाई नहीं जाती दोस्ती के साथ, कीजिये मुझे क़ुबूल मेरी
हर कमी के साथ।
Friendship Quotes #11
इरादा तो दोस्ती का था, लेकिन मोहब्बत हो गयी।
Friendship Quotes #12
वक्त की यारी तो हर कोई करता है, लेकिन तो मजा तो तब है, जब
वक्त बदल जाए, लेकिन यारी न बदले।
Friendship Quotes #13
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए, शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
Friendship Quotes #14
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में, कि हम ये जमाना ही भूल
गये, तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हें भुलाना
ही भूल गये।
Friendship Quotes #15
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ, मुनाफ़ा देखकर
मैं... रिश्तों की सियासत नहीं करता।
Friendship Quotes #16
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्ती दिल पर सवार हो
जाएं.. हम कहते है कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी तुमसे
प्यार हो जाएं।
दोस्ती कोट्स हिंदी में
Friendship Quotes #17
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे, जैसे-जैसे दोस्तों को
आजमाता जा रहा हूँ।
Friendship Quotes #18
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी, साहिल से दोस्तों
के भरम ने डुबो दिया।
Friendship Quotes #19
सच्चा दोस्त वही होता है जो तब हमारा साथ देता है जब सब साथ छोड़
देते है..
Friendship Quotes #20
नाम छोटा है मगर दिल बड़ा रखता हूँ, पैसो से ऊतना अमीर नही हूँ,
मगर अपने दोस्तों के गम खरीदने की हैसियत रखता हूँ !!
Friendship Quotes #21
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है… जब
वक़्त बदल जाए और यार ना बदले।
Friendship Quotes #22
सुख में सौ मिले, दुख में मिले न एक साथ कष्ट में जो रहें,
मित्र वहीं है नेक
Friendship Quotes #23
लड़कियों से क्या दोस्ती करना, जो पल भर में छोड़ जाती है, दोस्ती
करनी है तो लड़को से करो, जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते
है...
Friendship Quotes #24
दोस्ती इंसान की जरूरत है, दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है, आपके
प्यार कि वजह से जिंदा हूं, वरना खुदा को भी हमारी जरूरत
है।
Friendship Quotes #25
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है, पर जितने भी है परमाणु बम
है।
Friendship Quotes #26
दिल तुझको दिया है पगली, जान तो अभी भी फ्रेंड्स के नाम पर है
!
Friendship Quotes #27
कुछ खोए बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है
हमें अपनी तक़दीर पर, जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया
है।
Friendship Quotes #28
एक सच्चा मित्र हज़ार रिश्तेदारों से अच्छा है।
Friend Quotes In Hindi
Friendship Quotes #29
दोस्ती वो नहीं जिसमे एक दूसरे से पर्दा हो बल्कि… दोस्ती वो
है जिसमे पारदर्शिता हो।
Friendship Quotes #30
अपने दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है, जितना
मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूँढ़ना जिस पर जान दी जा सके।
Friendship Quotes #31
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है, एक दोस्ती का ही रिश्ता
जन्म के बाद बनता है।
Friendship Quotes #32
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं, वो हँसना भूल जाते है
मुझे रोता देखकर।
Friendship Quotes #33
दुश्मन आगे निकल जाये कोई फर्क नहीं पड़ता,लेकिन दोस्त हमारा
पीछे नहीं छूटना चाहिए।
Friendship Quotes #34
ना GAADI ना BULLET ना ही रखे हथियार एक है, सीने में
‘जिगरा’ और दुसरे जिगरी YAAR
Friendship Quotes #35
वो बोली की तेरी यारी तुझे बर्बाद कर देगी, मैंने कहा तू देख लेना
हमारी यारी को दुनिया याद करेगी !
Friendship Quotes #36
एक अच्छा दोस्त हजारों रिश्तेदारों से अच्छा है।
Friendship Quotes #37
हक़ीकत समझो या अफ़साना, बेगाना कहो या दीवाना, सुनो मेरे दिल
का फसाना, तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना।
Friendship Quotes #38
STYLE ऐसा करो की दुनिया देखती जाये और यारी ऐसी करो की
दुनिया जलती रह जाए।
Friendship Quotes #39
सादगी अगर हो लफ्जों में,यकीन मानो, इज्जत बेपनाह और दोस्त
‘बेमिसाल मिल ही जाते हैं।
Friendship Quotes #40
कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है, अरे ओ यारो कोई निभाने
वाला हो तो दुनिया याद करती है!
Friendship Quotes #41
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है, तो तेरा
सब कुछ कुबूल है.!
Friendship Quotes #42
फर्क तो अपने-अपने सोच में है.... वरना दोस्ती भी
मोहब्बत से कम नही होती..
Friendship Quotes #43
बहुत आम बात होती है बहुत से लोगो से दोस्ती करना, लेकिन बहुत खास
बात होती है किसी एक से दोस्ती निभाना !
Friendship Quotes #44
दुश्मनों के सितम का डर नहीं हमको, हम तो दोस्तों के रूठ जाने
से डरते हैं।
Friendship Quotes #45
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब
वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…!
Friendship Quotes #46
वो glass ही क्या जिसमे drink छूट जाये, और वो यारी ही क्या
जो एक लड़की की वजह से टूट जाये.!
Friendship Quotes #47
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर
कम्बख्त भूख मिटा देती है।
Friendship Quotes #48
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते, ना किसी कि नजरों मे, ना
किसी के कदमों मे
Friendship Quotes #49
अगर तू साथ हैं..ये दोस्त.. रास्तों में कितने भी काँटे सही
और हमें मंज़िल मिले या ना मिले कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
Friendship Quotes #50
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है, मिल जाये तो बातें
लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी !!
Friendship Quotes #51
कभी झगड़ा तो कभी मस्ती, कभी आंसू तो कभी हंसी, छोटा सा पल
और छोटी छोटी ख़ुशी, एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसी का ही तो नाम है दोस्ती .
Friendship Quotes #52
महोब्बत ने तो दे दिया धोखा अब बस एक दोस्ती का ही
सहारा बचा है !
Friendship Quotes #53
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट, कर याद करता हु,
तो तेरी-मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती
हैं।
Friendship Quotes #54
देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम, जा जमा
ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..तेरे हर मर्ज की
दवा वही है ..
Friendship Quotes #55
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त मजा
तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना
बदले.
Friendship Quotes #56
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल
मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट
बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
।
Friendship Quotes #59
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने
वाले दोस्त अकसर गरीब हुआ करते है।
Friendship Quotes #60
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है, दोस्ती वो
नहीं होती जो मुस्कान देती है, असली दोस्ती तो
वो होती है जो, समंदर में गिरा आँसू भी पहचान
लेती है।
Friendship Quotes #63
दोस्ती यकीन पर टिकी होती है है, यह दीवार
बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है, कभी फुरसत मिले
तो पढ़ना किताब रिश्तों की, दोस्ती खून के
रिश्तों से बड़ी होती है।
Friendship Quotes #64
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत
सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
Friendship Quotes #67
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए, लोग देखते ही बोले ,
आ गए दोनों आज ना जाने, कौनसा काण्ड
करेंगे।
Friendship Quotes #68
इस दुनिया में दो ही चीज फेमस है, एक तो
मेरे पोस्ट दुसरे मेरे दोस्त।
Friendship Quotes #69
वो चाय ही क्या, जिसमे उबाल न हो, और वो
दोस्त ही क्या, जिसमे बवाल ना हो।
Friendship Quotes #70
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते है, लेकिन
दिल के लिए दोस्त नहीं।
इसे भी पढ़े :-