कोई ठुकरा दे तो सह लेना, क्योंकि मोहब्बत की फितरत में जबरदस्ती नही होती
है।
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो, बेवफ़ाई करो तो रोते है और
वफ़ा करो तो रुलाते है।
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं, पास आंसू तो होते है पर रोया
नही जाता है।
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे, तो आज ही ऐसी दुआ करो, की तुम्हारी दुआ
भी पूरी हो जाये, और मेरी ज़िन्दगी भी।
Heart Touching Shayari In Hindi
आज मैं फिर अच्छी अदाकारी करते पकड़ा गया, दिल में दर्द था और
अपनों के सामने पकड़ा गया।
रिश्तो को वक्त और हालात बदल देते हैं, अब तेरा जिक्र होने पर हम
बात बदल देते हैं।
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे, फिर उसने
गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया।
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा
कर देना भी बुरा नहीं।
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की
कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, चाहे वो दिल
का दर्द हो या आँखों का पानी।
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से, लेकिन घर की ज़रूरतो ने
मुसाफिर बना दिया।
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे, मेरे पास जीने की वजह बहुत
कम है।
इसे भी पढ़े :-