किसी भी इंसान की जिंदगी हमेशा एक समान नहीं रहती जिंदगी में हमेशा
उतार-चढ़ाव आता ही रहता है, जिससे कई बार हम एकदम टूट जाते हैं और अपने
लक्ष्य से भटकने लगते हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए ,अगर आज आपका समय
बुरा चल रहा है तो जरूरी नहीं कि कल भी आपका समय बुरा ही चले ,ये
तय करता है कि आप अपनी लाइफ में आज क्या कर रहे हैं, अगर आज आप कुछ
अच्छा कर रहे हैं तो आने वाले समय में उसका रिजल्ट हमेशा अच्छा ही होगा, किसी
ने बड़ी सही बात कही है कि हमें जिंदगी में वह नहीं मिलता जो हम चाहते हैं
हमें जिंदगी में वह मिलता है जिसके हम लायक होते हैं,
किसी भी असफलताओ से निराश मत होये हमेशा सिखते रहे और आगे की तरफ बढ़ते रहे
क्योकि इसी का नाम जिंदगी है।
Quotes About Life in Hindi / Life Quotes In Hindi
इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं जिंदगी के बारे में कोट्स (Life Quotes in Hindi) जिसे पढ़कर आप अपनी जिंदगी में इंप्लीमेंट कर सकते हैं जिससे आपका
भविष्य सुनहरा हो सकता है:-
Life Quotes # 1
चल ज़िन्दगी नई शुरुआत करते हैं, जो उम्मीद औरों से की थी वो अब खुद से
करते हैं।
Life Quotes # 2
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है कागज के
टुकड़े कमाने के लिए।
Life Quotes #3
किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में, कम्बख्त पहले से बेहतर दिखने
लगा।
Life Quotes #5
हुनर तो सब में होता है, फर्क बस इतना होता है, किसी का छिप
जाता है, तो किसी का छप जाता है।
Life Quotes #6
चाय सी बना दी है जिंदगी मैंने उबले जा रही है स्वाद की चाह
में।
Life Quotes #7
Life आपको वो नही देगी जो आपको चाहिए, Life आपको वो देगी
जिसके आप काबिल हो।
Life Quotes #8
किसी में इतनी कमियाँ भी मत निकालिए कि, वो आपको अपनी
Life से ही निकाल दे।
Life Quotes #9
परिस्थितियाँ जब विपरीत होती हैं तब व्यक्ति का
प्रभाव और पैसा नहीं, स्वभाव और संबंध, काम आते
हैं।
Life Quotes #10
जिंदगी में सही लोगों की तलाश कभी मत करो, आप
स्वयं ही सही बन जाओ, क्या पता आपसे मिलकर शायद
किसी की तलाश पूरी हो जाए।
लाइफ कोट्स इन हिंदी इमेजेज
Life Quotes #11
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है, सिर्फ
अपनी गलती नही मिलती है।
Life Quotes #12
अगर आप अपने दुखों का कारण दूसरों को मानते है,
तो आप कभी भी अपने दुखों को मिटा नही सकते
है।
Life Quotes #13
एक अच्छा व्यक्ति हमेशा अपने शब्दों और
कर्मो से ही जाना जाता है, अन्यथा अच्छी
बातें तो पोस्टरों पर भी लिखी होती
है।
Life Quotes #14
मुसीबत में अगर मदद माँगो तो;सोच कर
माँगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती
है और एहसान जिंदगी भर का ।
Life Quotes #15
Life Quotes #16
कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है,जब
वह झुक कर चलती है, यही हाल जिंदगी में
इंसान का होता है।
Life Quotes #17
Life में गिरना भी अच्छा है, इससे
औकात का पता चलता है, जब हाथ बढ़ते है
उठाने को, तब अपनो का पता चलता
है।
Life Quotes #18
Life में हमेशा इंतज़ार ही नही
करना चाहिए, क्योंकि सही वक्त कभी
आता नही है, उसे लाना पड़ता
है।
Life Quotes #19
अपने जीवन (Life) का आनंद लेने
के लिए, सबसे जरूरी यह है की आप
खुश रहे, बस यही आपके लिए सबसे
ज्यादा मायने रखता है।
Life Quotes #20
आप केवल एक ही बार जीते हैं
लेकिन अगर सही से जियें तो एक
ही बार काफी है।
Best Life Quotes In Hindi
Life Quotes #21
जो बीत गया वह कभी वापस नहीं
आएगा, यही वो चीज है जो
ज़िन्दगी को इतना रोचक बनाती
है।
Life Quotes #22
जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही
रहेगा।
Life Quotes #23
हम जब तक यह जान पाते
हैं कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक यह आधी खत्म हो
चुकी होती है।
Life Quotes
#24
जीवन की सच्चाई मेरे
जीवन को बर्बाद करते
जा रही
है।
Life Quotes
#25
केवल मैं अपना
Life Change सकता
हूं, और कोई भी
मेरे लिए ऐसा नहीं
कर सकता
है।
Life Quotes
#26
जुबान सुधर जाए
तो, जीवन सुधरने
में वक़्त नहीं
लगता।
Life Quotes
#27
किसी को बुरे
वक़्त पर साथ
देना ही,
ज़िन्दगी का सबसे
अच्छा काम
है।
Life Quotes
#28
जिंदगी बहुत
दौड़ाती है,
बचपन गुजर
जाने के
बाद।
Life
Quotes
#29
जीवन का
सबसे बड़ा
उपहार
दोस्ती है,
और मुझे यह
प्राप्त
हुआ
है।
Life
Quotes
#30
इस क्षण
के लिए
खुश हो
जाओ। यह
पल
तुम्हारा
जीवन
है।
Positive Life Quotes In Hindi / Life Thoughts In Hindi
Life
Quotes
#31
जीवन हमेशा
सुंदर नहीं
होता है,
लेकिन यह
एक सुंदर
सवारी
है।
Life
Quotes
#32
सबसे
बड़ा
साहस जो
आप ले
सकते हैं
वह है
अपने
सपनों का
जीवन
जीना।
Life
Quotes
#33
जीवन
का
एकमात्र
उदेश्य
मानवता
की
सेवा
करना
है।
Life
Quotes
#34
दुनियाँ
की
सबसे
अच्छी
किताब
हम
स्वयं
हैं,
खुद
को
समझ
लीजिए
सब
समस्याओं
का
समाधान
हो
जाएगा।
Life
Quotes
#35
खुशियों
का
कोई
रास्ता
नहीं
होता,
खुश
रहना
ही
रास्ता
है।
Life
Quotes
#36
ज़िन्दगी
में
पछतावा
करना
छोड़
दीजिए
बल्की
कुछ
ऐसा
करो
की
लोग
आपको
छोड़
कर
पछताए।
Life
Quotes
#37
ज़िन्दगी
बदलने
के
लिए
लड़ना
पड़ता
है
और
आसान
करने
के
लिए
समझना
पड़ता
है।
Life
Quotes
#38
जो
कट
जाती
है
उसे
उम्र
कहते
हैं
और
जिसे
जीते
हैं
उसे
जिंदगी
कहते
हैं।
Life
Quotes
#39
ज़िन्दगी
जीने
के
लिए
बाप
की
दौलत
नही,
बाप
का
साया
ही
काफी
होता
हैं।
Life
Quotes
#34
बिना
किताबों
की
जो
पढ़ाई
सीखी
जाती
हैं,
उसे
जिंदगी
कहते
हैं।
Life
Quotes
#35
कोई
भी
परफ़ेक्ट
नहीं
है
जिंदगी
में,
इसीलिए
पेंसिल
के
साथ
इरेजर
भी
लेना
पड़ता
है।
Life
Quotes
#36
जिंदगी
ऐसे
जियो
आपका
मजाक
उड़ाने
वाले
लोग,
खुद
मजाक
बन
जाये।
Life
Quotes
#37
जो
चाहो
वो
हर
बार
मिल
जाए
तो,
ज़िन्दगी
और
ख्वाब
में
क्या
फर्क
रहेगा।
Life
Quotes
#38
जिंदगी
में
खुश
रहना
है
तो
हँसने
का
बहाना
तलाशें।
Life
Quotes
#39
Life
Quotes
#40
खुबसूरत
सा
वो
पल
था,
पर
क्या
करें
वो
कल
था।
Hindi Quotes On Life / Real Life Quotes In Hindi
Life
Quotes
#41
आप
अपने
भविष्य
तो
नहीं
लेकिन
जीने
का
तरीका
जरुर
बदल
सकते
हो।
Life
Quotes
#42
सोने
से
तो
बस
नींद
पूरा
होती
है
सपना
पूरा
करने
के
लिए
तो
उठना
पड़ता
है।
Life
Quotes
#43
कश्मीर
सी
हो
गयी
है
जिंदगी,
खूबसूरत
तो
बहुत
लेकिन
बवाल
ही
बवाल
है।
Life
Quotes
#44
वज़न
तो
सिर्फ
हमारी
इच्छाओं
का
है,
बाकी
ज़िन्दगी
बिलकुल
हलकी
फुलकी
है।
Life
Quotes
#45
कपड़े
और
चेहरे
अक्सर
झूठ
बोला
करते
हैं,
इंसान
की
असलियत
तो
वक्त
बताता
है।
Life
Quotes
#46
लगता
है
आज
ज़िन्दगी
कुछ
ख़फ़ा
है,
चलिए
छोड़िये
कौन
सी
पहली
दफ़ा
है।
Life
Quotes
#47
जिन्दगी
ने
दिए
हैं
बहुत
से
धोखे
But
कोई
बात
नहीं
it’s
ok
Life
Quotes
#48
किसी
को
बुरे
वक़्त
पर
साथ
देना
ही
ज़िन्दगी
का
सबसे
अच्छा
काम
है।
Life
Quotes
#49
इतनी
ठोकरे
देने
के
लिए
शुक्रिया
ए-ज़िन्दगी
चलने
का
न
सही
सम्भलने
का
हुनर
तो
आ
गया।
Life
Quotes
#50
अपनी
ज़िन्दगी
में
हमेशा
ऐसे
लोगों
को
पसंद
करो
जिनका
दिल
चेहरे
से
ज़्यादा
खूबसूरत
हो।
Positive Quotes in Hindi
Life
Quotes
#51
ज़िन्दगी
जीने
के
लिए
नज़रो
की
नहीं
नज़ारो
की
ज़रूरत
होती
है।
Life
Quotes
#52
यहाँ
लोग
अपनी
गलती
नहीं
मानते,
किसी
को
अपना
कैसे
मानेंगे।
Life
Quotes
#53
इंसान
को
बोलना
सिखने
में
दो
साल
लग
जाते
है,
लेकिन
क्या
बोलना
है
ये
सिखने
में
पूरी
ज़िन्दगी
निकल
जाती।
Life
Quotes
#54
Life
Quotes
#55
किसी
के
आने
या
जाने
से
ज़िन्दगी
नहीं
रूकती,
बस
जीने
का
अंदाज़
बदल
जाता
है।
Life
Quotes
#56
खुद
को
इतना
कमजोर
मत
बनाओ
कि,
तुमको
किसी
के
एहसान
की
जरुरत
पड़े।
Life
Quotes
#57
मोबाइल
की
गैलरी
हो
या
अपना
दिल
हो
जब
भी
कोई
खोले
तो
शर्मिंदगी
न
हो।
Life
Quotes
#58
जिद
उससे
करो
जिससे
पूरी
होने
की
उम्मीद
हो।
Life
Quotes
#59
जिन्दगी
मे
खुश
रहना
चाहते
है
तो
उन्हें
भुल
जाओ
जो
तुम्हें
भुल
चुके
हैं।
Life
Quotes
#60
उम्मीद
कभी
नही
छोडनी
चाहिए
क्या
पता
आने
वाला
दिन
आज
से
बहतर
हो।
Life
Quotes
#61
अनुभव
सबसे
कठिन
कार्य
हैं
इसके
लिए
पहले
कुछ
करना
पड़ता
है।
लाइफ कोट्स इन हिंदी / जीवन के विचार
Life
Quotes
#62
दुनिया
की
कोई
भी
चीज
आपको
खुश
नहीं
कर
सकती
जब
तक
आप
खुद
खुश
होना
नहीं
चाहते।
Life
Quotes
#63
Life
की
हकीकत
यही
है
खुशी
मे
सब
और
दर्द
में
अकेले
रहना
पड़ता
है।
Life
Quotes
#64
सुनना
सीख
लिया
तो
सहना
भी
सीख
जाओगे,
सहना
सीख
लिया
तो
जीना
भी
सीख
जाओगे।
Life
Quotes
#65
सुख
दुख
दोनों
अतिथि
की
तरह
है
जो
बारी
बारी
से
हमारे
जीवन
मे
आते
रहते
हैं।
Life
Quotes
#66
अच्छा
वक्त
उसका
आता
है
जो
किसी
का
बुरा
नहीं
करता।
Life
Quotes
#67
छोटी
छोटी
बाते
मन
मे
रखने
से
मजबूत
रिश्ते
भी
कमजोर
हो
जाते
है।
Life
Quotes
#68
रिश्तों
मे
खुद
को
गुलाब
की
तरह
बनाओ
जो
काटों
के
बीच
भी
खिलता
रहता
है।
Life
Quotes
#69
जो
लोग
खतरा
उठाने
का
साहस
रखते
है,
उन्ही
का
भविष्य
दूसरो
से
ज्यादा
अच्छा
होता
है।
Life
Quotes
#70
गुलामी
की
तरह
जीवन
जीना,
जीवन
का
अपमान
है।
Life Thoughts In Hindi
Life
Quotes
#71
अच्छी
जिन्दगी
बिताने
के
लिए
हमें
वर्तमान
को
अच्छे
तरीके
से
बिताना
पड़ता
है।
Life
Quotes
#72
अगर
आपके
अन्दर
हुनर
है,
तो
आपसे
आपका
काम
कोई
नहीं
छीन
सकता।
Life Quotes #73
हमें जिंदगी में वो नहीं मिलता जिसे हम पाना चाहते है, हमें जिंदगी में वो
मिलता है जिसके हम लायक होते है।
Life Quotes #74
अगर जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करना है तो अपने लक्ष्यों को उच्च सेट करें,और
जब तक आप लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते तब तक मत रुके।
Life Quotes #75
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।
आपके जिंदगी का पूरा कण्ट्रोल आपके हाथ में होता है, अपनी जिंदगी को
जैसा चाहे वैसा बना सकते है।
Life Quotes #77
जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं अगर आप सकारात्मक सोचेंगे तो
सकारात्मक बन जायेंगे और नकारात्मक सोचेंगे तो नकारात्मक बन
जायेंगे।
Life Quotes #78
Life में कठिनाइयाँ अच्छे इंसान को ही मिलती है ऐसा इसलिए क्योकि वही
इंसान उसे अच्छे तरह से सुलझा सकता है।
Read also:-
Motivational Quotes About Life in Hindi
Life Quotes #79
जीवन में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो तुम जीत जाओगे या फिर हार भी गए तो
कुछ सीख जाओगे
Life Quotes #80
अक्सर हम जिंदगी मे इतनी निराश हो जाते है की छोटी-छोटी कार्य भी हमें
मुश्किल लगाने लगती है।
Life Quotes #81
Dream
अगर अपने सपनो को सच करना है, तो पहले उन सपनो को देखना होगा जिसे वो अपनी जिंदगी में पाना चाहता है।
अगर अपने सपनो को सच करना है, तो पहले उन सपनो को देखना होगा जिसे वो अपनी जिंदगी में पाना चाहता है।
Life Quotes #82
कभी भी इंतजार मत करो,जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से
निकल रही होती है।
Life Quotes #83
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत क्योकि ईश्वर भी उसी का परीक्षा लेता
है जो उसके लायक होता है।
Life Quotes #84
Success और failure दोनों हमारे ज़िन्दगी के अहम् हिस्से
हैं,लेकिन दोनों ही कभी स्थायी नहीं रहते है।
Life Quotes in Hindi

Life Quotes #85
जीवन में कुछ बडा वही इंसान कर सकता है, जो समय का महत्व जानता
हो।
Life Quotes #86
अपने जीवन में अमीर वे लोग होते है जिनके पास जो है उसका आनंद लेते
है।
Life Quotes #87
हमें जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख बिता हुआ सुख देता है।
Life Quotes #88
जिंदगी में कितनी भी तकलीफ हो कभी निराश मत होना क्योंकि धूप कितनी
भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं होता
Life Quotes #89
जो व्यक्ति दुसरों का सम्मान करते है दुसरें भी उनका सम्मान करते है।
Life Quotes #90
जिंदगी पर कोट्स
Life Quotes #91
Truth of Life
Life Quotes #92
अगर आपको जिंदगी में बहुत बड़ा मुकाम हासिल करना है तो इस भीड़ से अलग चलना
होगा।
Life Quotes #93
सभी लोगो का जीवन एक जैसा ही होता है बस जीवन को देखने का नजरिया अलग-अलग
होता है।
Life Quotes #94
Life में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो फालतू बातो को दिल से लगाना छोड़ दो
Life Quotes #95
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए अपना समय बर्बाद ना करे।
Life Quotes #96
जिन्हे जिंदगी में कुछ बड़ा करना होता है वो बहाना नहीं बनाते, जो भी रिसोर्स उनके पास है उसी से शुरू कर देते है।
Life Quotes #97
जिंदगी आपकी है आप इसे जैसे चाहे बना सकते है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है आप इसे कैसा बनना चाहते है।
Life Quotes #98
Life के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।
Life Quotes #99
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है, इंसान खामोश हैं और ऑनलाइन कितना शोर है।
Life Quotes #100
कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता, किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो, एक नया रंग सामने आएगा।
Read also:-
0 Comments