50+ Life Status In Hindi | लाइफ स्टेटस हिंदी में (2024)

Life Status In Hindi

Life Status #1

ज़िंदगी और कुछ नहीं, यादों का सफर है।


Life Status #2
धोखे पर धोखा दिया जा रही है, जिंदगी भी मेरी सरकार हो चली है। 


Life Status In Hindi


Life Status #3
ज़िंदगी आज के हिसाब से जियो, कल खुद बदल जाएगा। 


Life Status #4
जो ज़िंदगी सिखाती है, वो ज़िंदगी भर याद रह जाती है। 

Life Status In Hindi


Life Status In Hindi


Life Status #5
मुसाफिर बना घूमता रहता हूँ जिंदगी में, अपने आप की तलाश में। 


Life Status #6
कुछ सफ़र ज़िन्दगी के ऐसे होते है, जिसमें पैर नहीं दिल थक जाते है। 


Life Status In Hindi


Life Status #7
टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाएं, उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं। 


Life Status #8
जिनकी ज़िंदगी बहुत भीड़ होती है, वहां से निकलना ही सही होता है। 


Life Status #9
इस संसार में जिंदगी से बड़ा कोई ज्ञानी नहीं संस्कार रहित व्यक्ति से बड़ा कोई अज्ञानी नहीं। 


Life Status #10
ज़माने लगते है सुबह होने में, जिन्हें रात को नींद नहीं आती। 


Life Status In Hindi
 

Life Status #11
जिंदगी के पथ पर जिसने असफलता से सीखा है, सफलता की ऊंचाइयों को बस उसी ने जीता है। 


Life Status #12
मैं शामिल हूँ उसकी ख़ुशी में और उसकी ग़मों में, बिना उसके साथ रहे भी।

2

Life Status #13
कहाँ कहाँ से इकट्ठा करूँ ऐ ज़िंदगी तुझको, जिधर भी देखु तू ही तू बिखरी पड़ी है। 


Life Status #14
जो ज़िंदगी सिखाती है, वो, ज़िंदगी भर याद रह जाती है। 

लाइफ स्टेटस 


लाइफ स्टेटस


Life Status #15
जो सत्य के साथ होते है उनको फिर किसी और की जरुरत नहीं होती है। 


Life Status #16
सब्र वो है जो सबके हिस्से में नहीं आता। 


Life Status #17
कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रहना ही ठीक है, जिंदगी जीने की चाहत तो बनी रहती है। 


Life Status #18
इस ज़माने से सौदा कर एक ज़िन्दगी खरीद ली, दिनों को बेचा और शामें खरीद ली। 


Life Status In Hindi
 

Life Status #19
जिंदगी में ख्वाब, ख्वाहिशें और लोग, कम हो तो ही अच्छा होता है।


Life Status #20
जैसा करोगे वैसा मिलेगा, ये मैं नहीं, कर्मा कहती है। 


Life Status #21
कुछ इस तरह मैंने जिंदगी को आसान कर लिया, किसी से मांगी माफ़ी तो, किसी को माफ़ कर दिया। 


Life Status #22
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है, तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे। 

Happy Life Status In Hindi


Happy Life Status In Hindi


Life Status #23
मुस्कुराते चेहरे, राज़ गहरे, ना जाने क्यों है इस ज़माने में इतने झूठे चेहरे। 


Life Status #24
जवाब उसका था उत्तर मैं, कहानी उसकी थी और किरदार मैं। 


Life Status #25
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है, मैंने तो इजाजत मांगी है। 


Life Status #26
ना जिंदगी की खुशी ना मौत का गम,जब तक है दम अपने STYLE से जिएगे हम। 


Happy Life Status In Hindi
 

Life Status #27
सही दिशा में उठाए गए छोटे छोटे कदम, आपकी जिंदगी के सबसे बड़े कदम बन सकते हैं। 


Life Status #28
यकीन करो जो तुम्हें भूल चुका है वो भी याद करेगा, बस उसके मतलब के दिन आने दो। 


Life Status #29
तकलीफ तो ज़िन्दगी देती है, मौत को तो लोग युही बदनाम करते है। 


Life Status #30
ज़िन्दगी मज़ाक बनकर रह गयी है और हमें हसी नहीं आ रही है। 


Happy Life Status In Hindi
 

Life Status #31
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं, यकींन टूटने पर होता हैं। 


Life Status #32
आईना होती है,ये जिंदगी, तुम मुस्कुराओ वो भी मुस्कुरा देती है। 


Life Status #33
चाय और चरित्र जब भी गिरते हैं, दाग जरूर लगता। 


Life Status #34
इतना परेशान न कर ऐ जिंदगी, हम कौनसा यहाँ, बार बार आएंगे।

Sad Life Status In Hindi 


Sad Life Status In Hindi
 

Life Status #35
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है। 


Life Status #36
हमें क्या मालूम था इश्क होता क्या है, तुम मिले और जिन्दगी मोहब्बत बन गयी। 


Life Status #37
खुद को पढ़ते है फिर छोड़ देते है, एक पन्ना जिंदगी का हम रोज मोड़ देते है।


Life Status #38
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो। 


Sad Life Status In Hindi
 

Life Status #39
तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं, वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।


Life Status #40
हर रोज गिर कर भी शान से खड़े हैं, ऐ जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं। 


Life Status #41
बेवजह झूठी बातें करते हो और महफ़िल में मुझे झूठा कहते हो। 


Life Status #42
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए, सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है, और झूठा हो तो Experience मिल जाता है। 


Reality  Life Status In Hindi 


Reality  Life Status In Hindi
 

Life Status #43
जिंदगी में Tension मेरे पीछे ऐसे पड़ी है, जैसे उसका पहला प्यार मै ही हूँ।


Life Status #44
खुद से हमेशा प्यार करिए साहब, चाहे आपसे कोई प्यार करे या ना करे। 


Life Status #45
टूटा हुआ विश्वास और छुटा हुआ बचपन कभी वापस नहीं आता। 


Life Status #46
छोटी सी जिंदगी है हसकर जियो क्यों की लौटकर सिर्फयादें आती है वक्त नहीं।


Life Status In Hindi
 

Life Status #47
तुम मेरी जिंदगी की वो कमी हो, जो मेरी जिंदगी में जिंदगी भर रहेगी। 


Life Status #48
दुःख के बीत जाने के बाद ही, सुख की कीमत का पता चलता है। 


Life Status #49
टाइम पास करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने, फिर भी न जाने क्यो लोग, दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।


Life Status #50
जिम्मेवारियां जब कंधो पर पड़ती है, तो अक्सर बचपन याद आ जाता है। 


Life Status #51
न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है। 


Life Status #52
Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post