30+ Success Shayari In Hindi | सफलता पर शायरी हिंदी में

Success Shayari


Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है। 


जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता। 


Success Shayari In Hindi
 

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है। 


तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते। 

Success Shayari 


Success Shayari
 

सफलता पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है। 


जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा। 


Success Shayari
 

वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती है। 


जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। 


Success Shayari
 

व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं। 


फेलियर के बाद जो नया चैप्टर होता है, उसे ही सक्सेस कहते हैं। 


Success Shayari
 

मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है। 


आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है। 


Success Shayari
 

घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है। 


अगर Successful होने का जुनून सर पर है तो मुश्किलें आपको नही रोक पाएंगी.


Success Shayari
 

कामयाबी आपके पास नही आयेगी, उसके पास ताकत लगाकर दौड़कर जाना पड़ता है। 


शिक्षा अगर बर्ताव में ना दिखें तो डिग्री एक कागज का टुकड़ा है। 

Success Shayari In Hindi 


Success Shayari In Hindi
 

ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात करने में यकिन नहीं रखते। 


लोगों को अपने सपने मत बताओ, बस उन्हें पूरा करके दिखाओ, क्योंकि लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते हैं। 


तुम्हारे लक्ष्य के अलावा जिसपर भी तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारा परम शत्रु है। 


नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है। 


Success Shayari In Hindi
 

एक समर्थ व्यक्ति के पिछे कई समर्थ साथी भी होते है। अकेला कोई कुछ नहीं होता। 


जो चीज आपको CHALLENGE करती है, वही चीज आपको CHANGE करती है। 


मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो, क्योंकि जीतने का मजा तब हैं, जब हारने का रिस्क हो। 


किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है, उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से, अपनी लगन से और अपने जुनून से। 

सफलता पर शायरी


सफलता पर शायरी
 

सफलता की फसल यूं ही नही उगती, मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना होता है।  


नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए, क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए, एक नया परेशानी रहता है। 


जिस काम में काम करने की हद पार ना हो फिर वो काम किसी काम का नही। 


सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आयेंगी, लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी। 


Success Shayari In Hindi
 

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं। 


ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं, मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं, आसान चीजों का शौक नहीं, मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं। 


यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है, पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है। 


उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको जब तक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये।


अगर सफलता पानी है दोस्त तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं, मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है। 


Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post