50+ Motivational Lines In Hindi | मोटिवेशनल लाइन हिंदी में


Motivational Lines In Hindi


इस दुनिया में कोई भी इंसान ऐसा नहीं है जो अपने आप को महान देखना ना चाहता हो, लेकिन महानता सभी को हासिल नहीं हो पाती ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोग केवल सपने देखते हैं, और कुछ लोग सपने देख कर उसे पूरा करने में अपना सारा effort लगा देते है। सफलता किसी भी इंसान को एक दिन ,या एक रात में नहीं मिल जाती इसके लिए आपको कई महीनों, तक कई सालों तक मेहनत करना पड़ता है थामस अल्वा एडिसन 9999 बार fail हुए (तरीके खोजे) तब जाकर बल्ब बनाने में कामयाब हुए।  हम सभी लोग एक दो बार कोशिश करते हैं और नहीं हो पाता है तो थक कर बैठ जाते हैं और लगभग सभी लोग अपने भाग्य को दोष देने लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं है जितने भी लोग आज तक कामयाब हुए हैं उन लोगों का काम ही उनका मोटिवेशन है हम सभी इंसान को किसी भी कार्य करने के लिए मोटिवेशन बहुत जरूरी होता है, मोटिवेशन आंतरिक हो सकता है जो हमारे अंदर से उत्पन्न हो ,और बाहरी भी हो सकता है जो बाहरी स्रोतों द्वारा हमें प्राप्त होता है। 

 Motivational Lines In Hindi 


इस आर्टिकल में मैं लेकर आया हूं आप लोगों के लिए   Motivational Lines In Hindi  जिसे पढ़ने के बाद  आप अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित हो सकेंगे और अपने कार्य को 100 % दे पाएंगे


Motivational Lines In Hindi


आपका समय सीमित है इसलिए दूसरों की जिंदगी में समय व्यर्थ ना करें।


हार से हारो मत हार को हराओ। 


Motivational Lines In Hindi


 
जो हम दूसरों को देंगे वही लोटकर आएगा, चाहे वो इज़्ज़त हो, सम्मान हो या फिर धोखा।


ज़रूरी नहीं कि सारे सबक़ किताबों से ही सीखे जाए, कुछ सबक़ ज़िंदगी और रिश्ते भी सिखा देते है


Motivational Lines In Hindi


मन में विश्वास रखकर कोई हार नहीं सकता और मन में शंका रखकर कोई जीत नहीं सकता


कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे


कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी


वो खुद ही तय करते है, मंजिल आसमानों की,परिंदों को नही दी जाती है, तालीम उड़ानों की। 


Motivational Lines In Hindi


गलती करना बुरा नहीं है,गलती से सीख ना लेना बुरा है। 


हार के डर जाने से बेहतर है,जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना। 


मैदान में हरा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।


मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे। 


Motivational Lines In Hindi


सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास,ही आपकी सफलता का आधार है


जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं


हार नहीं मानी इरादे बड़े है बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है।

Best Motivational Lines In Hindi

Motivational Lines In Hindi


जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते


अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तो खुद से दोस्ती करना सीख लो। 


मुसीबतों से बचने की कोशिशें नई मुसीबतों को जन्म देती हैं।


इंसान क़ुदरत की सबसे खास कृति है, वो हमेशा अपनी कल्पना को अपनी शक्ति से आगे तक ले जा सकता है।


जमाने को दोष देकर अपने को निर्दोष सिद्ध करना एक भूल है।


अपने लक्ष्य को निर्धारित करना इसे हासिल करनें का पहला कदम है


खुद का बेस्ट वर्शन बनो किसी और की डुप्लीकेट कॉपी नहीं


आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाये रास्तों को चुने।


जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं


सफल होकर हमें दुनिया जानती है और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं।


Read Also:-
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो, भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।


जो मनुष्य अपने क्रोध ख़ुद के ऊपर झेल जाता है वो दूसरों के क्रोध से बच जाता है


सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।


हम  तब तक नही हारते जब तक हम कोशिश करना नहीं छोड़ते है। 


आपने शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है


अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें


इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, 
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये
Ettar se kapade ka mahakana koi badi baat nahi hai,
maza to tab hai jab aapke kirdar se khushabu aaye.


महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं
Mahan karya ko karane ka yahi tarika hai ki aap use pasand kare jo aap karana chahte hai.


जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
Jo aapki jindagi me keel bankar baar-baar chubhe 
Use ek baat hathoda bankar dhok dena chahiye 


सफल लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं। 
Safal log koi aur nahi hote hai vo bas kadi mehanat karna jante hai.


जीवन में छोटे-छोटे सुधार ही आपको तरक्की की ओर ले जाते है
Life me chhote-chhote sudhar hi aapko taraki ki or le jaate hai.


अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी
Agar aap safal hona chahye hai to aapko apane kaam me ekagrta laani hogi.


सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं।
Saare sabak Books me nahi  milati yaaro kuch sabak jindagi bhi sikhati hai.


ऊपर दिए गए Motivational Lines से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला यह मोटिवेशनल लाइंस बहुत से महान लोगों द्वारा दिया गया है इन्हीं में से सबसे पहला लाइंस स्टीव जॉब्स एप्पल के को फाउंडर द्वारा दिया गया जिसमें उनका कहना है कि "आपका समय सीमित है उसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ ना करें "इसका अर्थ यह हुआ कि हमारे पास समय लिमिटेड है हम अपना पूरा समय अपने सपनों के लिए लगाएं किसी और के लिए फालतू में अपना समय बर्बाद ना करें। इसी तरह  एक और लायंस में कहा गया है कि "बीते हुए कल को नहीं बदला जा सकता है लेकिन भविष्य आपके हाथ में है" इसका अर्थ ये हुआ कि हमारे साथ आज तक जो भी कुछ हुआ जितने भी हमने गलतियां करके उसको तो हम बदल नहीं सकते लेकिन अभी भविष्य हमारे पास  है ,अगर हम चाहे तो आज से अपने आने वाले भविष्य को बदल सकते हैं और एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं इसी तरह बहुत से Motivational Lines में अनेक अनेक बातें कही गई हैं जो हमें मोटिवेट करते हैं इन सब के बावजूद अगर आपको जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना है तो आपको अपने आप को समझना होगा और पूरी जी जान से मेहनत करना होगा।
acchikhabar

Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post