50+ Sad Love Quotes In Hindi | सैड लव कोट्स हिंदी में

Sad Love Quotes In Hindi


अब तुम्हारी याद भी ज़रा कम आती है, कुछ आदतें वक़्त के साथ सुधर जाती है। 


बात ये है कि बात कोई नही है, मैं अकेला हूँ मगर साथ कोई नहीं है।


Sad Love Quotes In Hindi


मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म ये वो जुर्म हैं जिसे लोग मोहब्बत कहतें हैं। 


याद तो तुम्हे आएगी मेरी, जब तुम वही सब, किसी और के साथ दोहराओगे। 

Sad Love Quotes In Hindi


Sad Love Quotes In Hindi


बहुत अंदर तक जला देती हैं, वो शिकायते जो बया नहीं होती। 


वो मुझ से मिलने आया मुझे दफनाने के बाद वो भी उदास रहा बरसों मुझे ठुकराने के बाद। 


Sad Love Quotes In Hindi


जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा। 


अब उनके दिल पर लग जाती है हमारी बातें जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है। 


Sad Love Quotes In Hindi


बहुत कुछ है कहने को पर न जाने क्यों अब कुछ न कहु वही बेहतर लगता है। 


किसी शक्स की आदत हो जाना इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है। 


Sad Love Quotes In Hindi


अपने खून से लिखा था तुम्हें वह प्यार भरा खत कोई मामूली कागज़ समझ कर जिसे तुमने फेंक दिया बेवक्त। 


इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं, होटों पे लतीफ़े हैं आवाज़ में छाले हैं।

सैड लव कोट्स

सैड लव कोट्स


कैसे भुला दू उसको मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं। 


अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं, मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं। 


Sad Love Quotes In Hindi

 
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा, इसका शायद कोई हल नहीं हैं। 


किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना, बहुत कम लोगों को नसीब होता है।


सैड लव कोट्स


कूदना पड़ा हमें समंदर में, हम अपनी ही नाव में बोझ बन चुके थे। 


थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो… इज़हार नहीं करता। 


नज़रों को यूं ही झुका देने से नींद नही आती, सोते वहीं है जीनके पास किसी की यादें नहीं होती।


हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का, बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम। 

Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi


Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi


रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल, आज कल किसी और से पूछ रही है।


कांच का एक टुकड़ा समझ कर उसने मेरा यह दिल तोड़ दिया। 


काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होती। 


उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे, जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने। 


Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi
 

सीने में धड़कता जो हिस्सा हैं, उसी का तो ये सारा किस्सा हैं। 


वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था। 


हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे, मजबूर इतने हुए कि दो बूंद आँसूओं ने डुबो दिया।


लिख चुका हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे, फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाया। 

Feeling Sad Love Quotes In Hindi

Feeling Sad Love Quotes In Hindi
 

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है, उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है। 


एक बेनाम सी मुहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी। 


कुछ ऐसा हो जाए कुछ वैसा हो जाए हम उनके हो जाएं और वो हमारा हो जाए। 


दर्द कम नहीं हुआ है मेरा बस सहने की आदत हो गयी है। 


Sad Love Quotes In Hindi
 

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए, और वो भी तुम्हारे होते हुए। 


रूठने का सबब रोज हो गया, शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है। 


तुम्हारे अलावा हमारी कोई दुनिया ही नहीं थी, अब तुम नहीं रहे तो हमारी दुनिया भी नहीं रही।


रिश्तों की दलदल से कैसे निकलेंगे, जब हर साजिश के पीछे अपने निकलेंगे।

Sad Love Quotes In Hindi

Sad Love Quotes In Hindi


तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ, तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नही। 


तुम्हारी ना पसंद करने की अदा हमें बड़ा पसंद आती है। 


लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें। 


प्यार को वक्त की तलाश थी और मुझे मेरी। 


Sad Love Quotes In Hindi


हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने, हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने। 


मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते, तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे। 


सब कुछ सह लेता मैं, सिवाय तेरे प्यार में झूठी कसमों के। 


गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है। 



Akhil Kumar

मेरा नाम है अखिल कुमार मै इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। मुझे कोट्स पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत अच्छे-अच्छे कोट्स शेयर करने के लिए की है। जिससे यूजर को अच्छा कोट्स पढ़ने को मिल सके। www.motivationalquotesguru.com पर सप्ताह में 2 आर्टिकल पब्लिश की जाती है, और हमेशा कोट्स को अपडेट भी किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post